शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे युवाओं को अपने साथ जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी दौरा करेंगे.
इससे पहले उनके पिता भी प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. पार्टी ने मंगलवार को अपने बयान में बताया कि आदित्य अपना दौरा तटीय कोंकण क्षेत्र में रायगढ़ के महाड शहर से शुरू करेंगे. आदित्य युवाओं की परेशानियों से रूबरू होने और उनका हल निकालने के लिए युवाओं की सभाओं को भी सम्बोधित करेंगे.
वह अपने रायगढ़ दौरे के दौरान समाज के सभी वर्गो के युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए क्षेत्र में एक जुलूस भी निकालेंगे. यह जुलूस सोमवार शाम खालापुर में समाप्त होगा. दौरे पर आदित्य के साथ शिव सेना के कई शीर्ष नेता और बड़ी संख्या में समर्थक भी होंगे.
ज्ञात हो कि आदित्य यह दौरा अपने पिता उद्धव ठाकरे के प्रदेशव्यापी दौरे के पूरा होने के लगभग एक माह बाद करेंगे. उद्धव ने बीते वर्ष 17 नवम्बर को शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे की मौत के बाद राज्य का दौरा किया था.