मुंबई एयरपोर्ट का रन-वे आज दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा. रन-वे की मरम्मत की लिए अब हर मंगलवार को इसे बंद रखा जाएगा. इसकी वजह से आज मुंबई से दूसरे शहरों को जाने वाली तमाम उड़ानों पर असर पड़ा है. ज्यादातर उड़ानों को शाम बाद तक के लिए टाल दिया गया है, और कईं उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
एयरलाइंस को आएंगी काफी मुश्किलें
मुंबई हवाई अड्डे के इस रनवे से रोजाना करीब 650 विमान उड़ान भरते है. ये एयरपोर्ट एशिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है लेकिन आज यहां से उड़ने वाले विमानों की तादाद कम हो जाएगी. आज एयरपोर्ट रनवे के इंटरसेप्शन की मरम्मत का काम शुरू होगा और मार्च तक चलेगा. जाहिर है इससे एयरलाइंस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.