मुंबई पर हुए आतंकी हमलों से संबंधित रिपोर्ट को गृहमंत्री पी चिदंबरम ने विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी को सौंप दिया. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस रिपोर्ट को पाक उच्चायुक्त को भी सौंप दिया गया है.
इस रिपोर्ट में उन 30 सवालों के जवाब हैं जिसे पाकिस्तान ने भारत से पूछा था. गृह मंत्री ने कहा है कि अब पाकिस्तान को इस मामले में आगे की कार्रवाई करनी चाहिए.
गृहमंत्री पी चिदंबरम को मुंबई पुलिस ने सभी सवालों के जवाब भेज दिए थे जिसे आज गृहमंत्री ने विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी को सौंप दिए. सौंपे गए दस्तावेज में उन 30 सवालों के जवाब भी शामिल है जिसे पाकिस्तान ने भारत से मांगे थे. यह रिपोर्ट भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को सौंपे जाएंगे.
पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने भारत को भेजे जवाब में भारत से 30 सवालों के जवाब भी मांगे थे. अब उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान द्वारा मांगे गए सभी सवालों का जवाब पाकिस्तान को दे दी जाएगी.
इससे पहले भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा संवाददाताओं से कहा था कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के सभी सवालों का जल्द ही जवाब दिया जाएगा.