scorecardresearch
 

मुंबई हमला भारतीय खुफिया तंत्र की नाकामी: गिलानी

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने फिर कहा है कि मुंबई पर हमला भारत का आंतरिक मामला है. 

Advertisement
X
युसूफ रजा गिलानी
युसूफ रजा गिलानी

मुंबई हमलों के लेकर पाकिस्‍तान का बयान बदलना बदस्‍तूर जारी है. अब पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने फिर कहा है कि मुंबई पर हमला भारत का आंतरिक मामला है और इससे प‍ाकिस्‍तान का कुछ भी लेना देना नहीं है. गिलानी ने मुंबई हमलों को भारतीय खूफिया तंत्र की नाकामी करार दिया है.

पाकिस्तान सरकार की खिसियाहट अपने चरम पर है. मुंबई हमले से जुड़े सारे सबूत पाकिस्तान को दे दिए गए हैं. कसाब के इकबालिया बयान पर पूरी दुनिया को भरोसा हो चुका है. लेकिन पाक नहीं मानने वाला. वो उल्टा भारत पर ही अपनी झल्लाहट निकाल रहा है. बड़बोलापन इतना की अपना घर तो संभाले नहीं संभल रहा अब चले हैं भारत की सुरक्षा का जिम्मा उठाने. गिलानी ने धमकी दी कि पाकिस्तान को कमजोर ना समझा जाए.

दुनिया भर से पाकिस्‍तान की जो घेरेबंदी हुई है उसकी तिलमिलाहट अब जुबान से भी झलकने लगी है. पाकिस्तान को अब पूरी दुनिया में ही दोष नजर आने लगा है. गिलानी का कहना है कि इजरायल द्वारा फिलिस्‍तीन पर हमला करना पूरी दुनिया में किसी को नहीं दिखता और भारत की आर्थिक राजधानी पर हुए हमले में सबने हायतौबा मचा रखी है.

उधर भारत ने गिलानी के इस बयान पर अफसोस जताया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement