भारतीय मूल के प्रख्यात लेखक और बुकर पुरस्कार से सम्मानित सलमान रुश्दी ने मुंबई में हुए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान की ओर से की गई युद्ध की कार्रवाई करार दिया है.
ब्रिटिश समाचार पत्र 'द टाइम्स' को दिए गए साक्षात्कार में रुश्दी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. पश्चिमी जगत को पाकिस्तान पर सख्ती करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन खुद बढ़ते कट्टरपंथ का शिकार हो रहा है. जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं करता तब तब ब्रिटेन को उसे दी जाने वाली सहायता रोक देनी चाहिए.
विवादास्पद पुस्तक 'सेटेनिक वर्सेज' के लेखक रुश्दी ने कहा कि वह मुंबई में हुए हमले से व्यक्तिगत तौर पर बहुत आहत हुए थे. मुंबई में उनका जन्म हुआ है और वे इस शहर को बहुत प्यार करते हैं.