scorecardresearch
 

ठुकराए जाने पर भन्नाया बैंक मैनेजर, बदला लेने को फेसबुक पर डाली लड़की की अश्लील तस्वीर

एक विदेशी बैंक के अधिकारी को अपनी महिला सहकर्मी की अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने महिला की तस्वीर सिर्फ इसलिए फेसबुक पर डाल दी क्योंकि उसने उससे शादी करने से मना कर दिया था.

Advertisement
X
Facebook पर क्राइम
Facebook पर क्राइम

एक विदेशी बैंक के अधिकारी को अपनी महिला सहकर्मी की अश्लील तस्वीर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने महिला की तस्वीर सिर्फ इसलिए फेसबुक पर डाल दी क्योंकि उसने उससे शादी करने से मना कर दिया था.

Advertisement

32 वर्षीय अधिकारी का नाम अमित कारखनिस है. वह एक बैंक का ग्राहक कवरेज मैनेजर है.

अमित की 28 वर्षीय सहकर्मी ने साइबर सेल में 20 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मॉर्फ की गई तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की गई है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला की तस्वीरें एक पॉर्न साइट पर भी लगाई गई हैं.

पुलिस ने बताया कि अमित ने फर्जी ईमेल अकाउंट बनाकर अपने पुरूष सहकर्मियों से महिला बनकर बातचीत शुरू की थी. साइबर सेल ने पाया कि अमित ही वह व्यक्ति था जिसने मॉर्फ की गई तस्वीर पोस्ट की थी और एक महिला का फर्जी एकाउंट बनाया था.

पूछताछ में अमित ने पुलिस को बताया कि वह महिला से बदला लेना चाहता था क्योंकि उसने उसका शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. उसने अपने सहकर्मी की मदद से यह अपराध किया. अमित को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि उसके साथी ओंकार प्रधान को मंगलवार रात पुणे से हिरासत में लिया गया.

Advertisement
Advertisement