मुंबई में गैस पाइप की मरम्मत करने आए गैस एजेंसी के दो कर्मचारियों ने घर में अकेली लड़की से कथित तौर पर रेप किया, उसे मारने की कोशिश की और जेवर लूटकर ले गए. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के बताया कि आरोपियों के नाम मोहम्मद आलम असलम शेख और चंदन जयसवाल हैं. दोनों भारत गैस के कर्मचारी हैं. मंगलवार दोपहर 12 बजे पहले से पहले अंधेरी के एक फ्लैट से उन्हें पाइप में लीकेज की शिकायत मिली. जब वे लीकेज ठीक करने फ्लैट में पहुंचे तो वहां एक 19 साल की लड़की अकेली थी. बताया जा रहा है कि दोनों ने लड़की से रेप किया और घर के गहनों को भी लूटा. दोनों ने लड़की को मारने की कोशिश भी की. लड़की बेहोश हो गई, दोनों आरोपी उसे मरा समझकर फरार हो गए. होश में आने के बाद लड़की ने घरवालों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना से गैस एजेंसी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. जब गैस कर्मचारी सिलेंडर की डिलीवरी देने या लीकेज ठीक करने जाते हैं तो ज्यादातर मौकों पर महिलाएं घर में अकेली होती हैं. फिलहाल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 8 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.