scorecardresearch
 

फांसी के फंदे पर झूला मुंबई को लहूलुहान करने वाला याकूब मेमन

साल 1993 में हुए मुंबई हमलों के 22 साल बाद आखि‍र गुनहगार याकूब मेमन को गुरुवार करीब सुबह 6:30 बजे फांसी दे दी गई है. नागपुर सेंट्रल जेल में तीन कब्र खोदे जाने की भी खबर है, लेकिन याकूब के शव को परिवार के सुपुर्द किया जाएगा या नहीं इसको लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं आया है. जेल में भी शव का पोस्टमॉर्टम भी किया जाएगा.

Advertisement
X
याकूब मेमन की फाइल फोटो
याकूब मेमन की फाइल फोटो

साल 1993 में हुए मुंबई हमलों के गुनहगार याकूब मेमन को आख‍िरकार 22 साल बाद गुरुवार सुबह 6:30 बजे फांसी दे दी गई है. सुबह 7:01 बजे याकूब को मृत घोषि‍त कर दिया गया. शव को परिजनों को सौंपने का फैसला किया गया है. याकूब को मुंबई के बड़े कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.

Advertisement

पहले से तयशुदा कार्यक्रम के तहत नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी की प्रक्रिया करीब 5 बजे शुरू हुई. याकूब को जेल सुपरिटेंडेंट योगेश देसाई ने खुद फांसी दी. देसाई ने ही कसाब को फांसी दी थी. इससे पहले बुधवार-गुरुवार की रात बचाव पक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद याकूब की फांसी टल नहीं पाई.

देखें, LIVE टीवी...

फांसी 14 दिन टालने की अर्जी पर सुनवाई के लिए तड़के 03:15 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई और  सुबह करीब 5 बजे कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया. फैसले के फौरन बाद नागपुर सेंट्रल जेल में हलचल तेज हो गई. मुंबई समेत देश के तमाम बड़े शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जेल के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. मुंबई में याकूब मेमन के घर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement

बड़े कब्रि‍स्तान में दफनाया जाएगा शव
याकूब का परिवार शव को अपने साथ मुंबई ले जाएगा, जहां पुश्तैनी बड़े कब्रि‍स्तान में शव को दफनाया जाएगा. मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. याकूब की फांसी को लेकर पहले ही बहुत बवाल हुआ है. ऐसे में प्रशासन ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहता. परिजनों से पुलिस एक अं‍डरटेकिंग भी ली गई, जिसमें इस बात की घोषणा होगी कि शव को लेकर कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा और दफनाने के क्रम में चुनिंदा और कम लोग ही वहां उपस्थि‍त होंगे.

इससे पहले नागपुर सेंट्रल जेल में भी शव का दफनाने को लेकर तैयारी की गई थी. जेल में तीन कब्र खोदी गई, लेकिन बाद में शव को परिजनों को सौंपने का फैसला किया गया. इसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने चीफ एडिशनल सेक्रेटरी से फोन पर बात की.

फांसी और आगे की प्रकिया LIVE-
09:40 AM: मुंबई ले जाने के लिए जेल से निकाला गया याकूब का शव.
08:33 AM: परिवार को सौंपा जाएगा शव, मुंबई में दफनाया जाएगा.
08:32 AM: एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया जाएगा याकूब का शव.
08:20 AM: याकूब के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी हुई.
08:15 AM: नागपुर सेंट्रल जेल पहुंचे याकूब के दोनों भाई सुलेमान और उस्मान.
08:00 AM: परिवार को सौंपा जा सकता है शव: सूत्र.
07:53 AM: याकूब मेमन का भाई सुलेमान होटल से नागपुर सेंट्रल जेल के लिए निकला.
07:40 AM: याकूब की गर्दन का एक्स-रे किया गया.
07:35 AM: सीएम और चीफ एडिशनल सेक्रेटरी लेंगे शव सौंपे जाने को लेकर फैसला.
07:25 AM: चार डॉक्टरों की टीम कर रही है शव का पोस्टमॉर्टम.
07:18 AM: राज्य सरकार प्रशासन के साथ मिलकर लेगी शव सौंपने को लेकर फैसला.
07:15 AM: एक घंटे बाद आएगा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट.
07:13 AM: सुबह 8:15 बजे शव सौंपने को लेकर किया जाएगा निर्णय.
07:10 AM: सुबह 7 बजकर 1 मिनट पर याकूब को मृत घोष‍ित किया गया.
07:05 AM: थोड़ी देर में नागपुर सेंट्रल जेल पहुंचेगा याकूब का परिवार.
06:55 AM: नागपुर सेंट्रल जेल के बाहर स्थानीय लोगों की हलचल बढ़ी.
06:45 AM: सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस देंगे बयान.
06:40 AM: फांसी के वक्त ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट गिरीश जोशी, सीएमओ, सुप्रीटेंडेंट योगेश देसाई, दो कांस्टेबल और डीआईजी राजेंद्र धामने थे मौजूद.
06:35 AM: जेल में होगा याकूब का पोस्टमॉर्टम.
06:30 AM: याकूब को फांसी दी गई.
06:15 AM: याकूब को फांसी घर तक ले जाया गया.
06:15 AM: याकूब को फांसी घर तक ले जाया गया.
06:10 AM: मुंबई पुलिस ने शव परिवार को सौंपने की भी तैयारी की.
06:05 AM: जेल में भी दफनाया जा सकता है शव.
06:00 AM: नागपुर जेल में खोदी गई है तीन कब्र.
05:57 AM: याकूब के दोनों भाई उस्मान और सुलेमान नागपुर में मौजूद.
05:55 AM: डॉक्टरों ने याकूब के स्वास्थ्य की जांच की.
05:47 AM: याकूब को पढ़ने के लिए धार्मिक पुस्तक दी गई.
05:42 AM: नागपुर जेल में याकूब को स्नान करवाया गया.
05:37 AM: जेल में याकूब मेमन को नए कपड़े दिए गए.
05:27 AM: नागपुर में याकूब को फांसी देने की प्रक्रिया शुरू.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement