पुलिस ने इन धमाकों के बाद गोरेगांव और ताड़देव से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आज तक पर राज्य के मुख्य सचिव ने 78 लोगों के मरने और 250 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. होटल ताज में 5 और ओबरॉय में 3 आतंकवादी मौजूद हैं. होटल ताज के कमरा नंबर 631 में पांचों आतंकवादी मौजूद हैं. वहीं अपुष्ट सूत्रों ने बताया है कि इन धमाकों में करीब 100 से अधिक लोग मारे गए हैं.
मुंबई में हुए सीरियल धमाकों के बाद आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में डीआईजी अशोक काम्टे शहीद हो गए. इसके अलावा एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे शहीद हो गए. करकरे के अलावा एटीएस के वरिष्ठ अफसर सालस्कर भी शहीद हो गए.