scorecardresearch
 

मुंबई विस्फोट: रांची में सिमी आतंकी के घर छापा

मुंबई में हुए सीरियल बम धमाके में शक जताया जा रहा है कि धमाके के कुछ आरोपियों के तार रांची से भी जुड़े हो सकते हैं. हैदराबाद की एटीएस ने रांची में दानिस के दोस्त मंजर आलम के घर पर रात के 12 बजे छापा मारा.

Advertisement
X
मुंबई सीरियल बम धमाके
मुंबई सीरियल बम धमाके

मुंबई में हुए सीरियल बम धमाके की गूंज रांची तक सुनाई पड़ रही है. शक जताया जा रहा है कि मुंबई बम धमाके के कुछ आरोपियों के तार रांची से भी जुड़े हो सकते हैं. हैदराबाद की एटीएस ने रांची में दानिस के दोस्त मंजर आलम के घर पर रात के 12 बजे छापा मारा.

Advertisement

फोटो देखें: सीरियल धमाकों से दहली मुंबई

लेकिन मंजर उस समय घऱ पर नहीं था, जिसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. मंजर आलम पर सिमी से जुड़े होने का आरोप है.

दानिस वो शख्स है, जिसपर हैदराबाद में बम धमाके का शक है. उस मामले में छह महीने पहले पुलिस की दबिश हुई थी लेकिन वो हाथ नहीं लगा.

धमाकों के बाद फिर पटरी पर लौटी मुंबईवासियों की जिंदगी

हैदराबाद एटीएस अभी भी रांची में डेरा डाले हुए है. उनको शक है कि दानिस और उसके दोस्तों का हाथ मुंबई के बम धमाकों में भी हो सकता है. झारखंड की राजधानी रांची में बृहस्‍पतिवार देर रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेन्सी) ने एक सिमी आतंकी के बरियातू स्थित ठिकाने पर छापा मारा जिसका मुंबई हमलों में हाथ होने की आशंका है.

Advertisement

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एनआईए की टीम ने बीती रात लगभग बारह बजे बरियातू में सिमी आतंकवादी मंजर इमामुद्दीन के घर छापा मारा.

उन्होंने बताया कि जांच दल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी दानिश उर्फ रियाज के करीबी साथी, सिमी के मंजर इमामुद्दीन के घर पर छापा मारा लेकिन वह घर पर नहीं मिला. घर पर उसके पिता अली इमामुद्दीन और अन्य परिजन मिले.

पिता ने जांच दल को बताया कि मंजर इलाज के लिये रांची से बाहर गया हुआ है लेकिन वह यह नहीं बता सके कि मंजर कहां इलाज करा रहा है. एनआईए का जांच दल और रांची पुलिस मंजर का पता लगा रही है.

बताया जाता है कि एनआईए को आशंका है कि दानिश और मंजर ने जिन दो दर्जन युवकों को इंडियन मुजाहिदीन में भर्ती किया था उनमें से ही कुछ का बुधवार को मुंबई में हुए धमाकों में हाथ हो सकता है.

Advertisement
Advertisement