scorecardresearch
 

अवैध इमारत ढहने से अब तक 71 लोगों की मौत

मुंबई से सटे ठाणे के मुंब्रा में हुए बिल्डिंग हादसे में अब तक 71 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 66 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X

मुंबई से सटे ठाणे के मुंब्रा में हुए बिल्डिंग हादसे में अब तक 71 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 66 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है. रेस्क्यू टीम माने तो मलबा हटाने में शनिवार का भी पूरा दिन लग सकता है. ऐसे में मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है. जिस वक्त इमारत गिरी थी उस वक्त यहां कुछ बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे, रेस्क्यू टीम उन्हें भी ढूंढने में जुटी है.

अवैध तरीके से बन रही यह सात मंजिला इमारत गुरुवार शाम धराशायी हो गयी थी. शक है कि इमारत में घटिया सामान का इस्तेमाल किया गया था जिससे पूरी इमारत जमींदोज़ हो गयी.

2 अफसर निलंबित, 104 अवैध इमारतों पर काम जारी
पुलिस इस जांच में जुटी है कि अवैध तरीके से इमारत बनने के पीछे कौन-कौन लोग जिम्मेदार हैं. अभी दो अफसरों को निलंबित किया जा चुका है और उनके खिलाफ जांच शुरू हो गयी है.

Advertisement

पुलिस को इस इमारत के बिल्डर की भी तलाश है. इस बीच एक आरटीआई से पता चला है कि ठाणे में 829 अवैध इमारतें हैं. जिनमें 104 निर्माणाधीन है. कार्रवाई के नाम पर 146 इमारतों को अबतक नोटिस दिया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement