scorecardresearch
 

मुंबई: कल लोकल में सफर करते हुए बरते सावधानी, भयंकर भीड़ से हो सकता है सामना

एल्फिन्स्टन स्टेशन के फुटओवर ब्रिज (एफओबी) पर मची भगदड़ में हुई मौत के बाद सेंट्रल रेलवे फूंक फूंक कर कदम रख रहा है. यही वजह है कि मेंटेनेंस काम की सूचना उसने लोगों को हिदायत देते हुए जारी कर दी. सेंट्रल रेलवे के अनुसार मेंटेनेंस की वजह से मुंबई सबअर्बन इलाके के कई स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ हो सकती है. ऐसे में लोगों से अपील की जाती है कि अत्याधि‍क भीड़ वाली ट्रेनों और भीड़ वाले फूट ओवरब्रीज का इस्तेमाल न करें. साथ ही लोकल ट्रेनों की छत पर चढ़कर सफर न करें.

Advertisement
X
मुंबई लोकल
मुंबई लोकल

Advertisement

मुंबई में लोकल ट्रेन उसकी लाइफलाइन कही जाती है. ऐसे में मरम्मत की वजह से उस लाइफलाइन पर थोड़ी भी दिक्कत आती है तो लोगों की मुसिबत कई गुणा बढ़ जाती है. यही वजह है कि सेंट्रल रेलवे एक जरूरी सूचना जारी की है. सेंट्रल रेलवे के अनुसार मेंटेनेंस की वजह से रविवार को मुंबई सबअर्बन इलाके के कई हिस्सों में ट्रेन सेवा प्रभावित होंगी. इस वजह से लोकल ट्रेनों में 14 जनवरी को काफी भीड़ होने की आशंका जाहिर की गई है.

एल्फिन्स्टन स्टेशन के फुटओवर ब्रिज (एफओबी) पर मची भगदड़ में हुई मौत के बाद सेंट्रल रेलवे फूंक फूंक कर कदम रख रहा है. यही वजह है कि मेंटेनेंस काम की सूचना उसने लोगों को हिदायत देते हुए जारी कर दी. सेंट्रल रेलवे के अनुसार मेंटेनेंस की वजह से मुंबई सबअर्बन इलाके के कई स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ हो सकती है. ऐसे में लोगों से अपील की जाती है कि अत्याधि‍क भीड़ वाली ट्रेनों और भीड़ वाले फूट ओवरब्रीज का इस्तेमाल न करें. साथ ही लोकल ट्रेनों की छत पर चढ़कर सफर न करें.

Advertisement

सेंट्रल रेलवे के अनुसार यह मेगा ब्लॉक इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर और सेफ करने के लिए होने वाली मेंटेनेंस करने के लिए जरूरी है. 14 जनवरी को यह मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा. इस वजह से सबअर्बन ट्रेनों में आम दिनों के मुकाबले काफी भीड़ हो सकती है. सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे में लोगों से अपील की जाती है कि वह सफर करते समय रिस्क न लें.

आपको बता दें कि मुंबई में रहने वाले ज्यादातर लोग ऑफिस आने-जाने के लिए लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. पीक टाइम में इन ट्रेनों में घुसना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सेवा प्रभावित होने पर भीड़ और बढ़ जाती है. एक खबर के मुताबिक इसमें रोजाना 40 लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं. 2015 में लोकल ट्रेनों में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. एक आंकड़े के मुताबिक पिछले 6 साल में मुंबई की लोकल ट्रेन में 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस हिसाब से तकरीबन हर दिन 14 लोग हादसे में अपनी जान गंवाते हैं. रेलवे की सुरक्षा से जुड़े लोगों की मानें तो अधिकतर मौतें दरवाजे पर लटक कर सफर करने और पटरियां क्रॉस करने से होती हैं.

Advertisement

वहीं सबअर्बन रेल नेटवर्क की विभिन्न परियोजनाओं को फास्ट ट्रैक पर लाने की कवायद तेज होती दिख रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को चेयरमैन रेलवे बोर्ड (सीआरबी) अश्विनी लोहानी ने मुंबई का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दोनों रेलवे जोन (मध्य और पश्चिम) के महाप्रबंधकों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद मुंबई में पहले से ही मौजूद रेलमंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ रेल अधिकारी शामिल थे. बैठक में उपनगरीय रेलवे से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के 13 बिंदुओं पर बात की गई.

Advertisement
Advertisement