scorecardresearch
 

मुंबई: क्लोरीन गैस रिसी, 103 बीमार, जांच के आदेश

मुंबई के सेवरी इलाके में बुधवार सुबह रिसी क्लोरीन गैस के सांस के साथ शरीर में जाने से परेशानी पैदा होने के बाद 103 लोग बीमार पड़ गये जिसके बाद पुलिस और वृहन्मुंबई नगर निगम ने इस मामले की संयुक्त जांच का फैसला किया है.

Advertisement
X

मुंबई के सेवरी इलाके में बुधवार सुबह रिसी क्लोरीन गैस के सांस के साथ शरीर में जाने से परेशानी पैदा होने के बाद 103 लोग बीमार पड़ गये जिसके बाद पुलिस और वृहन्मुंबई नगर निगम ने इस मामले की संयुक्त जांच का फैसला किया है.

Advertisement

पुलिस और अग्निशमन दल के अधिकारियों के मुताबिक गैस बांबे पोर्ट ट्रस्ट के पास एक सिलेंडर से रिसी. उन्होंने बताया कि गैस रिसाव से परेशानी महसूस करने वालों को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल, जे जे अस्पताल और बीपीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती लोगों में कालेज के विद्यार्थी, बीपीटी कर्मचारी और अग्नि शमन कर्मी शामिल हैं.

जे जे अस्पताल के डीन टी पी लहाने ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में से आठ की हालत गंभीर है, हालांकि फिलहाल इस रिसाव के कारण किसी मौत की खबर नहीं है. लहाने ने कहा कि प्रभावित लोगों में से कुछ को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. फिलहाल 78 लोग अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं जिनमें से श्वास संबंधी समस्याओं के कारण आठ लोगों की हालत नाजुक है और 14 अन्य को गले की समस्याओं के कारण सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘क्लोरीन गैस सूंघ लेने के कारण रोगियों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और उन्हें आंखों, चेहरे और हाथों पर जलन महसूस हो रही थी.’ अग्नि शमन कर्मी रिसाव को रोकने के लिए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. गैस सूंघ लेने के कारण चार कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. {mospagebreak}

अग्नि शमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘सामुद्रिक और अनुसंधान अध्ययन के लाल बहादुर शास्त्री कालेज के निकट स्थित बीपीटी परिसर में तड़के सवा तीन बजे रिसाव की खबर मिली.’

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री विजय कुमार गावित और मेयर श्रद्धा जाधव ने प्रभावित इलाके का दौरा किया. मेयर ने बताया कि पुलिस, बीएमसी और बीपीटी संयुक्त रूप से गैस रिसाव मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बीपीटी परिसर में रखे गये 100 सिलेंडरों में से एक में रिसाव हुआ.

उन्होंने कहा कि इन सिलेंडरों को सीमा शुल्क विभाग ने जब्त कर लिया था और तब से यह यहीं पड़े हैं. मेयर ने बताया कि रिसाव को बंद करने और एहतियाती उपाय के लिए पुणे से विशेषज्ञों को बुलाया गया है. एहतियात के तौर पर फिलहाल इलाके के आस पास रह रहे लोगों को हटा लिया गया है.

Advertisement
Advertisement