महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत एनसीपी के बागी विधायकों के सहारे भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बना ली है. देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में बनी इस सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है. कांग्रेस का कहना है कि कानूनी विकल्प सहित सभी विकल्प खुले हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हम अपने विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं. अब देखते हैं कि वे हमें क्या सुझाव देते हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर अमित शाह के हित के लिए कार्य करने का आरोप भी लगाया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने संविधान की मर्यादाएं तोड़ी हैं. कांग्रेस ने पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से रात में मुलाकात की, और सुबह 5:47 बजे राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया. उन इस फैसले पर कई सवाल भी उठाए.
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक हो रही थी और इधर देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा कर दिया. रात में ही राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश कर दी और सुबह फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.