इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से पिछले साल जुलाई में मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया भी मिले थे. दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी. इस पूरे मामले पर अपनी सफाई में मारिया ने कहा है कि जान पर खतरे की शिकायत को लेकर ललित मोदी मिले थे और मैंने उन्हें मुंबई आकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी थी.
दोनों की मुलाकात जुलाई 2014 में हुई थी. राकेश मारिया ने आजतक को बताया, 'मैं वहां एक कॉन्फ्रेंस के लिए गया था. ललित मोदी को किसी तरह पता चला कि मैं लंदन में हूं. उनके विदेशी वकील मुझसे आकर मिले और कहा कि मिस्टर मोदी की जान को खतरा है. मैंने बताया कि लंदन मेरा अधिकार क्षेत्र नहीं है. वकील ललित मोदी के साथ आए थे. मेरी ललित मोदी के साथ 12 से 15 मिनट तक मीटिंग हुई, जिसमें उन्होंने मुझे यही बात बोली.'
कमिश्नर के मुताबिक 'उन्होंने (ललित मोदी) कहा कि उनकी जान को खतरा है और परिवार को भी धमकी मिल रही है. वो चाहते थे कि मुंबई पुलिस इस मामले में जांच करे. मैंने उन्हें सलाह दी कि वो मुंबई आएं और इस मामले में एक फॉर्मल शिकायत दर्ज कराएं, इस मामले में पुलिस ही कुछ कर सकती है क्योंकि लंदन हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. जब मैं मुंबई लौटा तो मैंने एक कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट बनाई थी और उस समय के गृहमंत्री आरआर पाटिल को सौंपी थी. यह ऑन रिकॉर्ड भी है.'