scorecardresearch
 

मुंबई: दही हांडी में अब तक 32 गोविंदा घायल, कई को गंभीर चोटें

जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई और महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली दही हंडी फोड़ने की स्पर्द्धा हमेशा ही खतरनाक साबित होती रही है. रविवार को दोपहर तक इस आयोजन के दौरान 32 गोविंदाओं के घायल होने की खबर है, जबकि इनमें से 13 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Advertisement
X
घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया
घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया

जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई और महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली दही हंडी फोड़ने की स्पर्द्धा हमेशा ही खतरनाक साबित होती रही है. रविवार को दोपहर तक इस आयोजन के दौरान 32 गोविंदाओं के घायल होने की खबर है, जबकि इनमें से 13 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मुंबई के अलग-अलग इलाकों में सुबह से दोपहर करीब 32 गोविंदाओं के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. इनमें से 19 को गंभीर चोटें आई हैं.

बड़े पैमाने पर बीमा करवाया
हालांकि, हाल के दिनों में जहां ऊंची दही हांडी खड़ी करके खतरा बढ़ाने का ट्रेंड बढ़ा है, वहीं गोविंदाओं की सुरक्षा को लेकर जागरुकता भी बढ़ी है. इस बार 'साहस खेल' घोषित दही हंडी में शामिल होने वाले गोविंदाओं का बड़े पैमाने पर बीमा करवाया गया. सर्वाधिक इश्योरेंस कराने वाली 'ओरियंटल इश्योरेंस कंपनी' ने 55,908 गोविंदाओं का बीमा दर्ज किया है. इसमें वि‌विध इलाकों के कुल 943 जन्माष्टमी मंडल शामिल हैं.

दही हंडी मंडलों का इंश्योरेंस कराने वाली बीमा कंपनियां और भी हैं. इनके आंकड़े जोड़ने पर बीमे की सुरक्षा वाले गोविंदाओं की संख्या लाख पार करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. राजनीतिक दलों में पिछले दिनों दही हंडी स्पर्द्धा के आयोजन की जैसे रेस लगी हुई है. एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के बाद बीजेपी ने बड़े पैमाने पर आयोजन में कदम रखा है. बीमे के आंकड़ों में भी यह तथ्य रेखांकित हो रहा है.

Advertisement

बीमा करवाने में आगे हैं राजनीतिक दल
ओरियंटल इंश्योरेंस के मुताबिक, अकेले बीजेपी ने 225 आयोजनों के 1110 गोविंदाओं का बीमा कराया है. इसके अलावा, लोढ़ा फाउंडेशन ने 95 आयोजनों के 7500 गोविंदाओं का बीमा कराया है. लोढ़ा बीजेपी के विधायक हैं. शिवसेना इस खेल में सक्रिय रही है. शिवसेना विभाग प्रमुख पांडुरंग सकपाल ने 93 मंडलों के 8350 गोविंदाओं का बीमा कराया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement