दक्षिण मुंबई के चर्नी रोड इलाके में एक व्यापारी के कार्यालय से कथित तौर पर चार करोड़ रुपये मूल्य के हीरे चोरी हो गए.
डी बी मार्ग थाना के वरिष्ठ निरीक्षक एन आर माली ने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई जब पीएनएस श्रृंगार लि. के सकीना भवन कार्यालय में तैनात एक चपरासी ने दरवाजा खुला पाया. उसने अपने मालिक को इसकी सूचना दी. उन्होंने पुलिस के समक्ष अपनी दुकान से चार करोड़ रुपये मूल्य के हीरे की चोरी की शिकायत दर्ज कराई.