नवी मुंबई में आज सुबह दो स्कूल बसों के बीच टक्कर में आठ बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना व्यस्त पाम बीच रोड पर उस समय हुई जब दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस की एक अन्य बस से टक्कर हो गई.
पुलिस के अनुसार घायल बच्चों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई.