मायानगरी मुंबई में कॉलगर्ल के चक्कर में पड़कर एक सांसद के बेटे को डेढ़ लाख रुपये गंवाना पड़ा. सांसद उत्तर प्रदेश के हैं. जानकारी के मुताबिक घटना मुंबई के सांताक्रूज इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के एक सांसद के बेटे ने सोमवार को वकोला थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है.
होटल में हुई वारदात
घटना 16 अगस्त की रात की है. सांसद एक एजेंट के माध्यम से कॉलगर्ल को बुलाया था. कॉलगर्ल जैसे ही कार से अपने ड्राइवर के साथ बताए हुए जगह पर पहुंची ड्राइवर ने उन्हें चाकू दिखा दिया. धमकाने और जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद उनके पास पड़े नगद राशी मांगा. सांसद के बेटे ने उसे डेढ़ लाख रूपये नकद सौंप दिए , जिसके बाद वे दोनों वहां से भाग गए.
मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की
सूचना पर हरकत में आई मुंबई पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं यह खबर अमरोहा में फैलते ही समर्थकों ने सांसद से प्रकरण के बारे में जानकारी लेनी शुरू कर दी. सांसद ने बेटे के बजाए उसके एनआरआई दोस्त के साथ घटना होने की बात कही है.
सांसद ने बेटे का किया बचाव
अमरोहा से भाजपा के सांसद कंवर सिंह तंवर के पुत्र मेहर सिंह कुंवर लंदन से आए अपने एनआरआई दोस्त व बिजनेस पार्टनर के साथ मुंबई गए थे. वह वकोला थानाक्षेत्र स्थित एक पंच सितारा होटल में रुके थे. होटल में एस्कोर्ट सर्विस प्रोवाइडर के नंबर पर फोन पर सांसद पुत्र ने किसी लड़की को होटल बुलाया था. थोड़ी देर बाद पहुंची लड़की ने उन्हें होटल के बाहर बुलाया. जैसे ही मेहर सिंह गाड़ी में मौजूद लड़की के पास पहुंचे, गाड़ी में मौजूद चार-पांच युवकों ने उन्हें घेरकर चाकू की नोक पर लूटपाट शुरू कर दी.
घड़ी भी छीन ले गए बदमाश
लगभग डेढ़ लाख कीमत की घड़ी और इतनी ही नगदी लेकर बदमाश गाड़ी से फरार हो गए. इसके बाद कंवर सिंह ने फोन कर मुंबई पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने लड़की समेत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. मंगलवार को इस घटना की जानकारी जैसे ही अमरोहा पहुंची सांसद समर्थकों के बीच हड़कंप मच गया. उन्होंने सांसद को फोन कर उनके बेटे की कुशलता पूछी.
'NRI दोस्त के साथ वारदात'
इस संबंध में बात करने पर सांसद ने बताया कि उनका बेटा अपने एनआरआई मित्र गिल के साथ मुंबई गया था, वहां उसके मित्र ने ही लड़की को बुलाया था. अज्ञात बदमाशों ने जिस समय गिल के साथ वारदात को अंजाम दिया उस समय उनका बेटा होटल के कमरे में मौजूद था. सांसद ने बताया कि वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर अपने आपको सांसद पुत्र बता दिया था, इसके चलते ही गलतफहमी पैदा हो गई.