scorecardresearch
 

मुंबई हादसे के वो 40 मिनट, जानें क्या हुआ...

लगभग 4 बजे फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई. हादसे में घायल हुए लोगों में 3 NRI भी शामिल हैं. उन्हें भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगी है.

Advertisement
X
मुंबई पब हादसा
मुंबई पब हादसा

Advertisement

मुंबई के कमला मील्स इलाके में पब में गुरुवार आधी रात को भीषण आग लगी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं 55 लोग जख्मी हो गए हैं. देखते ही देखते आग आस-पास मौजूद एक अन्य पब और रेस्तरां तक फैल गई. आग लगते ही पब में भगदड़ मच गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया. कई लोगों की लाशें पब के बाथरूम में पड़ी मिली. जानें हादसे के 40 मिनट में क्या हुआ.

पढ़ें टाइम लाइन-

12:10am- आग लगी.

12:30am- फायर ब्रिगेड को बुलाया गया.

12:40-12:45am - फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची.

लगभग 4 बजे फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई. हादसे में घायल हुए लोगों में 3 NRI भी शामिल हैं. उन्हें भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगी है. 

Advertisement

दम घुटने से हुई मौत

मुंबई के लोअर परेल इलाके में लोगों की मौत दम घुटने की वजह से बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे के दौरान पब में मौजूद सुलभा अरोरा ने बताया कि, "आग लगते ही पब में भगदड़ मच गई. लोगों ने मुझे धक्का दिया और मुझे कुचल कर बाहर निकल गए. कई लोगों की लाशें पब के बाथरूम में पड़ी थीं. लोग बस बाहर निकलना चाहते थे.

बीएमसी को ठहराया जा रहा है जिम्मेदार

हादसे के बाद रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा बीएमसी पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं, कहा जा रहा है कि पब के पास 'रूफ टॉप पब' की परमिशन नहीं थी. उन्होंने अपने आप ही वो बार चला रखा था. इस इलाके में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जवाब में बीएमसी ने कहा था कि वहां पर हमने जांच की है, उस जगह कोई अवैध निर्माण नहीं है. बता दें कि BMC के 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और एक असिस्टेंट कमिश्नर का ट्रांसफर कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement