फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर अंडरवर्ल्ड का खौफ सताने लगा है. शनिवार रात मुंबई के जुहू इलाके में मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर अली मोरानी और करीम मोरानी के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि आजतक से बातचीत में गैंगस्टर रवि पुजारी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. गैंगस्टर ने कहा कि उसने कुछ दिन पहले ही मोरानी को धमकी भरा फोन कॉल भी किया था.
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात जुहू इलाके में मोरानी भाइयों के बंगले शगुन के बाहर कुछ अपराधियों ने फायरिंग की और फिर फरार हो गए. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जुहू थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.
दूसरी ओर गैंगस्टर रवि पुजारी ने आजतक से बात करते हुए घटना की जिम्मेदारी ली है. पुजारी ने बताया कि उसने घटना से कुछ दिन पहले मोरानी को फोन पर धमकी भी दी थी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी बोनी कपूर, फरहान अख्तर, अक्षय कुमार और सलमान खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन की शिकायत की है. मोरानी भाइयों को 'दामिनी', राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों के निर्माता के तौर पर जाना जाता है. करीम मोरानी शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी रहे हैं.