scorecardresearch
 

मुंबई में पहली समुद्र विमान सेवा शुरू

मुंबई में मुख्य भू-भाग से पहली समुद्री सेवा का शुभारंभ हो गया है. इस सेवा के तहत सोमवार को पहले विमान ने जुहू हवाईअड्डे से पवाना बांध तक उड़ान भरी. पवाना बांध पुणे जिले के लोनावला में स्थित है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मुंबई में मुख्य भू-भाग से पहली समुद्री सेवा का शुभारंभ हो गया है. इस सेवा के तहत सोमवार को पहले विमान ने जुहू हवाईअड्डे से पवाना बांध तक उड़ान भरी. पवाना बांध पुणे जिले के लोनावला में स्थित है.

Advertisement

मैरीटाइम एनर्जी हेली एयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एमईएचएआईआर) ने महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) के सहयोग से यह समुद्र विमान सेवा शुरू की है. इस सेवा के तहत 25 से 28 मिनट की उड़ान के लिए 2,999 रुपये प्रति व्यक्ति किराया रखा गया है.

इस सेवा के तहत राज्य के उन जल निकायों को भी जोड़ा जाएगा, जो या तो पर्यटन स्थल हैं या धर्मस्थल और वहां तक वायुमार्ग परिवहन सेवा अब तक नहीं है. एमईएचएआईआर के सह संस्थापक एवं निदेशक सिद्धार्थ वर्मा ने कहा,'समुद्र विमान नेटवर्क के जरिए भारत के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने की दिशा में यह पहला कदम है. अगले तीन वर्षो में हम पूरे भारत को इस नेटवर्क के तहत ले आएंगे.

एमटीडीसी के प्रबंध निदेशक जगदीश पाटिल ने कहा, 'इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटक ऐसी जगहों पर वीकेंड पर भी जा सकेंगे, जहां जाने के लिए वे लंबी छुट्टियों का इंतजार करते थे'.

Advertisement
Advertisement