मुंबई के डीबी रोड पर मंगलवार शाम एक 5 मंजिला इमारत गिर गई. इसके मलबे से अब तक 6 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
निचले तल पर चल रहा था काम
घटनास्थल पर दमकल की 8 गाडियां राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं. मलबे से निकाले गए सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. आशंका है कि अभी मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं. इमारत के निचले तल पर निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया.