सोमवार की रात मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने सड़क के किनारे खड़े एक ऑटो रिक्शे में जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और ऑटो रिक्शा दोनों के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण हादसे में ऑटो रिक्शा ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद गुसाए ऑटो रिक्शा ड्राइवरों ने घंटो सड़कों पर हंगामा किया. पुलिस ने कार चालक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गयी है.
कार की रफ्तार बेहद तेज थी. कार ने पहले तो रिक्शे को टक्कर मारी फिर डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ चली गयी. घटना के बाद हजारों ऑटो रिक्शा वाले सड़कों पर उतर आये और धमकी दी कि अगर आरोपी ड्राइवर पर कारवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे.
पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार गाडी़ आदिल दुबेरिअ नाम का एक 22 साल का लड़का चला रहा था. ऑटो रिक्शावालों का पुलिस पर गुस्सा उस समय भड़क गया जब पुलिसवाले से कहा कि कार की रफ्तार तेज नहीं थी और रिक्शा सड़क पार कर रहा था. लेकिन ऑटोवालों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने अपना स्टेटमेंट तुरंत बदलते हुए कहा कि कार की रफ्तार तेज थी और दूसरा रिक्शा सड़क पार कर रहा था.
भाई की मौत के बाद अब ऑटो ड्राइवर का भाई इंसाफ की मांग कर रहा है और साथ ही ये भी गुहार लगा रहा है कि सरकार की तरफ से उसके परिवार को आर्थिक मदद दी जाए. कुल मिलाकर देखा जाए तो पुलिस जिस तरह मामले पर लीपापोती करने में जुटी है उससे रिक्शा ड्राइवरों का गुस्सा और भड़क सकता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गयी है.