scorecardresearch
 

मुंबई: आयकर विभाग को 3 करोड़ का चूना लगाने वाला जालसाज गिरफ्तार

विभिन्न पैन कार्ड धारकों के नाम पर फर्जी आयकर रिटर्न जमा करने और अवैध तरीके से रिफंड प्राप्तकर आयकर विभाग को 3 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

विभिन्न पैन कार्ड धारकों के नाम पर फर्जी आयकर रिटर्न जमा करने और अवैध तरीके से रिफंड प्राप्तकर आयकर विभाग को 3 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के तीन अधिकारी और टेलीविजन धारावाहिक का एक कलाकार जांच के दायरे में आया है. जांच एजेंसी के संयुक्त निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र) आर आर सिंह ने कहा कि उपनगरीय दहिसार का रहने वाला दिलीप व्यापार को 17 फरवरी को गिराफ्तार किया गया और उसे 3 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. व्यास के सहयोगी मोहन घटगे और संदीप राय फरार हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आयकर निरीक्षक प्रमोद प्रभाकर, वरिष्ठ कर सहायक राजेश पिल्लई, कर्मचारी राजू नागपुरे तथा टेलीविजन धारावाहिक के कलाकार मनोज संगीतियानी से पूछताछ कर रहे हैं.’’

Advertisement
Advertisement