scorecardresearch
 

मुंबई: गांधीधाम एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी, कई जख्‍मी

बीती रात गुजरात से बैंगलोर जा रही गांधीधाम एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में करीब एक दर्जन यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X

बीती रात मुंबई के पास एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. घटना उस वक्त हुई जब गुजरात से बैंगलोर जा रही गांधीधाम एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में करीब एक दर्जन यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डोंबीवली के पास हादसा
रात के करीब साढ़े बारह बजे गांधीधाम एक्सप्रेस मुंबई के डोंबीवली स्टेशन के पास थी. ट्रेन पूरी रफ्तार से बैंगलोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन तभी अचानक ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय अधिकतर यात्री नींद में थे. अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में करीब 10 यात्रियों को चोटें आईं. सबसे ज्यादा नुकसान एस-2 बोगी को पहुंचा, जो पूरी तरह पटरी से उतर गई.

रात भर फंसे रहे मुसाफिर
दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन ट्रेन के बाकी मुसाफिर रात भर वहीं फंसे रहे. सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक स्पेशल ट्रेन से इन मुसाफिरों को बैंगलोर रवाना कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement