मुंबई में फोटो जर्नलिस्ट से गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ भड़का गुस्सा कम होता नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को किला कोर्ट में आरोपियों की पेशी के दौरान उन पर सड़े हुए अंडे फेके गए. ये अंडे एनसीपी की महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने फेंके थे. इन महिला प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
शुक्रवार को शक्ति मिल गैंगरेप केस में मुंबई पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई. अब तक मुंबई पुलिस लगातार ये दावा करती आ रही थी कि इस केस के गिरफ्तार पांचों आरोपी बालिग हैं लेकिन शुक्रवार को कोर्ट में पुलिस ने कहा है कि एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने उससे जुड़े सभी दस्तावेज कोर्ट में पेश किए और उसे जुवेनाइल कोर्ट ले गई.
पुलिस का कहना है कि वो नाबालिग लड़के की बोन टेस्ट कराएगी. हालांकि एक दूसरे आरोपी कासिम बंगाली को कोर्ट ने नाबालिग नहीं माना. कासिम बंगाली की मां ने उसके नाबालिग होने का दावा किया था और इस बाबत कोर्ट में अर्जी दे कुछ कागजात भी पेश किए थे, जिन्हें कोर्ट ने खारिज कर दिया.
कोर्ट ने तीनो आरोपियों कासिम बंगाली, विजय जाधव औऱ सिराज खान को 5 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पांचवा आरोपी सलीम अंसारी पहले से ही 2 सिंतबर तक पुलिस हिरासत में है.