'गृहमंत्री आरआर पाटिल को शर्म नहीं आती. महाराष्ट्र की माताओं और बहनों से विनती है कि वो चूड़ियों से भरा डब्बा पाटिल को भेजें, ताकि वो इस्तीफा दे दें.' ऐसा कहना है एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे का.
मुंबई गैंगरेप के मुद्दे पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर ऐसा हमला बोला कि मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं. राज ठाकरे ने आरआर पाटिल को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का 'कुरियर सर्विस' तक बता डाला.
शरद पवार के 'कुरियर मैन' हैं आरआर पाटिल
राज ठाकरे ने कहा, 'सामाजिक कार्यकर्ता दाभोलकर की हत्या के तीन दिन भी नहीं हुए कि मुंबई में ऐसी वारदात हो गई. घटनाएं हो रही है, प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, पर सरकार कुछ नहीं कर रही है. 26/11 के आतंकी हमले के बाद आरआर पाटिल को गृहमंत्री के पद से हटा दिया था, पर फिर उन्हें वही जिम्मेदारी सौंपी गई. सच तो यह है कि उनके अंदर इस पद लायक क्षमता नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. पाटिल को गृह मंत्रालय की कोई समझ नहीं है. वो शरद पवार के करीबी हैं. महाराष्ट्र की खबरें शरद पवार तक पहुंचाने का काम करते हैं. यानी कुरियर का काम चल रहा है.'
'आरआर पाटिल को नहीं आती शर्म'
उन्होंने कहा कि आरआर पाटिल को शर्म नहीं आती है. उनके और मुख्यमंत्री के कारण आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं हो रहा है. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. इन सबके के पीछे दूसरे राज्यों से आने वाले लोग हैं.
आरआर पाटिल को भेजें चूड़ियां
राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की माताओं और बहनों से विनती है कि वो एक चूड़ियों से भरा डब्बा आरआर पाटिल को भेजें. तब वो ज्याद चूड़ियां देखकर इस्तीफा देंगे. आज व्यक्ति बदलने की जरूरत है, कल सरकार बदलने की जरूरत है.
इस बीच, मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि गैंगरेप के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी चार आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है.
गौरतलब है कि मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में एक महिला फोटोग्राफर के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला फोटोग्राफर के साथ यह घिनौना अपराध गुरुवार शाम को पांच लोगों ने किया.
सूनासान जगह रिपोर्टिंग के लिए महिला पत्रकार ले सकती हैं पुलिस प्रोटेक्शन
इस पूरे विवाद के बीच आरआर पाटिल ने कहा है, 'मैंने मुंबई पुलिस से कहा है कि सूनसान इलाकों को लेकर चौकस रहें. और अगर महिला पत्रकार किसी सूनसान जगह रिपोर्टिंग के लिए जाती हैं तो वो पुलिस प्रोटेक्शन ले सकती हैं.'