scorecardresearch
 

रेप होते हैं, हो-हल्ला मचता है, पर कार्रवाई नहीं होती!

जब भी रेप या फिर गैंगरेप की वारदात होती है तो हम सिर्फ हो-हल्ला मचाते हैं. पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. पता नहीं ऐसी कितनी वारदातों के बाद हमारी सरकारें जागेंगी. कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने मुंबई गैंगरेप के वारदात पर.

Advertisement
X
मुंबई में फोटोग्राफर से गैंगरेप
मुंबई में फोटोग्राफर से गैंगरेप

जब भी रेप या फिर गैंगरेप की वारदात होती है तो हम सिर्फ हो-हल्ला मचाते हैं. पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. पता नहीं ऐसी कितनी वारदातों के बाद हमारी सरकारें जागेंगी. कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने मुंबई गैंगरेप के वारदात पर.

Advertisement

गौरतलब है कि मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में एक महिला फोटोग्राफर के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला फोटोग्राफर के साथ ये घिनौना अपराध गुरुवार शाम को हुआ.

देश को शर्मसार करने वाली इस वारदात पर समाज के अलग-अलग वर्ग से कड़ी प्रतिक्रियाएं आई हैं.

कपिल सिब्बलः एंटी रेप कानून को और सख्ती से लागू करने की जरूरत है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता है.
मीरा कुमारः मुंबई में गैंगरेप की वारदात दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी निंदा करती हूं.
राजीव प्रताप रुडीः यह राष्ट्रीय अपराध है. हम पीड़िता को लेकर चिंतित हैं. इस मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उम्मीद है कि मुंबई पुलिस इस मसले पर जल्द कार्रवाई करेगी.
अनुपम खेरः मानसिक दिवालियापन आर्थिक दिवालियपन से कहीं ज्यादा खतरनाक है, और हमारा देश दोनों ही स्थिति की तरफ बढ़ रहा है. मंबई में रेप की घटना शर्मसार और दुखद है.
शेखर रिजवानीः मेरी संवेदना पीड़िता के साथ है. उम्मीद करता हूं कि भगवान उसे शक्ति दे ताकि वो इस बुरे वक्त का सामना कर सके.
प्रिया दत्तः मैं शर्मसार हूं. मुंबई में जो हुआ उसे लेकर चिंतित हूं. मुंबई में बहुत कुछ बदल चुका है. सोच में बदलाव लाना इस समय की मांग है.
संजय निरुपमः यह दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मसार करने वाली घटना है. गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
राजीव शुक्लाः यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.
मिलिंद देवराः यह झकझोर देने वाली घटना है, क्योंकि मुंबई को महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता था. दोषियों को सरेआम सजा मिलनी चाहिए ताकि सबको सीख मिले.
प्रकाश जावड़ेकरः दिल्ली और मुंबई में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. इस पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए. फोटोग्राफर के साथ इस तरह की घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement