scorecardresearch
 

मुंबई गैंगरेपः पुलिस का मुखबिर निकला मुख्य आरोपी

मुंबई में 22 साल की फोटो पत्रकार के साथ गैंगरेप के आरोपियों में एक पुलिस का मुखबिर भी है. उसका नाम मोहम्मद कासिम शेख उर्फ कासिम बंगाली है.

Advertisement
X
रविवार को धरा गया था कासिम
रविवार को धरा गया था कासिम

मुंबई में 22 साल की फोटो पत्रकार के साथ गैंगरेप के आरोपियों में एक पुलिस का मुखबिर भी है. उसका नाम मोहम्मद कासिम शेख उर्फ कासिम बंगाली है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने मुंबई पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है, कि पिछले एक महीने में कासिम के फोन से अगरीपाड़ा पुलिस के एक कांस्टेबल को 50 से ज्यादा बार कॉल की गई.

कासिम को ही मामले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है. उसे रविवार को सेंट्रल मुंबई के नायर अस्पताल की छत से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को उसकी गिरफ्तारी से पहले और बाद में उसके बैकग्राउंड से उसके मुखबिर होने के बारे में पता चल गया था.

गिरफ्तारी को भांप लिया था कासिम ने
कासिम जिस कांस्टेबल को सूचनाएं दिया करता था, उसी ने कासिम को फोन किया और 'निजी काम' से मिलने के लिए बुलाया. लेकिन कासिम को शक हो गया और वह छुप गया. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के मुताबिक, कासिम ही था, जिसने फोन करके विजय जाधव और सलीम अंसारी को शक्ति मिल में बुलाया था.

Advertisement

तीनों ने यह तय किया था कि कासिम उस 'बॉस' की तरह बर्ताव करेगा, जिससे शक्ति मिल में फोटो खींचने से पहले उन दोनों को इजाजत लेनी चाहिए थी. कासिम ने ही उन दोनों के सामने इलाके में कुछ समय पहले हुए मर्डर की कहानी बनाई थी और आरोप लगाया था कि लड़की का दोस्त उसमें शामिल था.

Advertisement
Advertisement