मुंबई गैंगरेप की जांच कर रही पुलिस ने खुलासा किया है कि इस जघन्य अपराध के मुख्य आरोपी कासिम बंगाली ने बताया है कि उसके गैंग ने पिछले एक साल में मिल कंपाउंड में चार और महिलाओं के साथ रेप किया है. इसी शक्ति मिल कंपाउंड में पिछले दिनों एक मैगजीन की फोटो जर्निलिस्ट का गैंग रेप किया गया था, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने इन्हें शिकंजे में लिया.बंगाली को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. उसने बताया कि जिस जगह जर्निलिस्ट का रेप किया, उसी जगह पर कूड़ा बटोरने वाली चार औरतों का पिछले एक साल में रेप किया गया.उन्हें रेप के बाद जान से मारने की धमकी दी गई. मुंबई पुलिस के मुताबिक इनमें से किसी भी औरत ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई. पुलिस के मुताबिक इस गैंग का अपराध यहीं नहीं रुक जाता. जो भी शक्ति मिल कंपाउंड में आता था, उससे छीना झपटी करना और परेशान करना इनके काम में शुमार था.
रेप करने के बाद लड़की से कराई जगह की सफाई
पुलिस के मुताबिक 22 साल की फोटो जर्नलिस्ट से गैंग रेप करने के बाद आरोपियों ने उससे शक्ति मिल का वह सुनसान एरिया साफ भी करवाया, जहां पर इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया गया था.पुलिस ने बताया कि बयानों से पता चला है कि लड़की और उसके साथ मौजूद दोस्त को उस जगह की सफाई करने के लिए विवश किया गया.
गैंग रेप के दौरान अपराधियों ने इसका वीडियो भी बनाया और फिर इन दोनों को धमकी देकर पास के स्टेशन पर छोड़ दिया. मुंबई गैंगरेप की पीड़ित लड़की अभी भी जसलोक अस्पताल में भर्ती है. उसने हौसले भरी बात कही है कि मैं जल्द से जल्द काम पर लौटना चाहती हूं और ये मेरी जिंदगी का अंत नहीं है.