scorecardresearch
 

गैंगरेप के दरिंदों को घटनास्‍थल पर ले गई मुंबई पुलिस, पीड़िता को अस्पताल से मिली छुट्टी

मुंबई गैंगरेप मामले के आरोपियों को बुधवार को शक्ति मिल परिसर ले जाया गया, ताकि उस पूरे घटनाक्रम को फिर से गढ़ा जा सके, जिसके बाद यह अपराध हुआ था. वहीं पीड़िता को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Advertisement
X
मुंबई पुलिस की गिरफ्त में गैंगरेप के आरोपी
11
मुंबई पुलिस की गिरफ्त में गैंगरेप के आरोपी

Advertisement

मुंबई गैंगरेप मामले के आरोपियों को बुधवार को शक्ति मिल परिसर ले जाया गया, ताकि उस पूरे घटनाक्रम को फिर से गढ़ा जा सके, जिसके बाद यह अपराध हुआ था. वहीं पीड़िता को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

संयुक्त आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने बताया कि मामले की जांच करने वाली अपराध शाखा एक अंग्रेजी पत्रिका में प्रशिक्षु फोटो पत्रकार के रूप में कार्यरत पीड़िता का पूरक बयान दर्ज करने की योजना बना रही है.

पांचों आरोपियों के साथ घटनास्थल पर गए राय ने मीडिया से कहा, ‘पक्का मामला बनाने के लिए उस पूरे घटनाक्रम को फिर से गढ़ा गया, जिसके बाद यह अपराध हुआ. हम एक पक्का मामला बनाना चाहते हैं ताकि बचाव पक्ष को कोई बचाव का रास्ता नहीं मिल सके.’ आरोपियों को उस समय से पूरे घटनाक्रम को फिर से गढ़ने को कहा गया, जब उन्होंने पीड़िता और उसके पुरुष सहयोगी को वह रास्ता दिखाया, जो उस बंद पड़े कारखाने के परिसर की ओर जाता है जहां गैंगरेप किया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस डेढ़ घंटे की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गई. उन्होंने कहा, ‘आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां आरोपियों ने इसका प्रदर्शन किया कि अपराध को अंजाम कैसे दिया गया. हमें इस बात की बेहतर समझ हुई और चीजें स्पष्ट हुईं कि क्या हुआ था. हमें इस बात का विश्वास है कि एक पक्का मामला बनेगा जो कि एक तार्किक अंत तक पहुंचेगा.’

राय ने बताया कि घटनास्थल से एक ओढ़नी बरामद की गई जो कि पीड़िता की नहीं है, उससे डीएनए के नमूने लिये जाएंगे ताकि उसका आरोपियों से मिलान किया जा सके. आरोपियों ने अपराध के बाद स्वयं को उस ओढ़नी से पोछा था.

Advertisement
Advertisement