लोकल ट्रेन में जाल बिछाकर लोगों को लूटने वाले गैंग के एक सदस्य को जीआरपी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अकबर अली नाम के इस शख्स के पास से धारदार हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
मुंबई सेंट्रल जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र त्रिवेदी के मुताबिक, रविशकर दुबे नाम का एक टैक्सी ड्राइवर हर दिन की तरह चर्चगेट से लोकल ट्रेन पकड़कर कांदिवली जा रहा था. तभी आरोपी अकबर अली भी साथियों के साथ ट्रेन में चढ़ गया. ट्रेन के स्टेशन छोड़ते ही बदमाश रविशंकर से लूटपाट करने लगे. अपराधियों ने रविशंकर को धारदार उस्तरे से मारने की धमकी भी दी. लेकिन महज दो मिनट बाद मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन आ गया और पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, जबकि पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित टैक्सी ड्राइवर रविशंकर ने कहा, 'मेरी किस्मत अच्छी थी. दो मिनट बाद ही मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन आ गया और सही समय पर पुलिस के आ जाने से आरोपी गिरफ्तार हो गया. मैं लुटने से बच गया.'
पुलिस ने आरोपी अकबर अली के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन और पैसे बरामद कर लिए हैं. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उसके बाकी साथियों के बारे में पूछताछ करने में लगी हुई है, वहीं इस वारदात ने एक बार फिर लोकल ट्रेन में देर रात सफर करने वालों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.