scorecardresearch
 

नशे में दो लोगों को कुचलने की आरोपी वकील जाह्नवी गडकर को नहीं मिली जमानत

8 जून को नशे की हालत में अपनी ऑडी कार से दो लोगों की जान लेने की आरोपी वकील जाह्नवी गडकर को मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को जमानत देने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
जाह्नवी गडकर की फाइल फोटो
जाह्नवी गडकर की फाइल फोटो

8 जून को नशे की हालत में अपनी ऑडी कार से दो लोगों की जान लेने की आरोपी वकील जाह्नवी गडकर को मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को जमानत देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

मजिस्ट्रेट ने जताई सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका
जाह्नवी को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. हालांकि उनके वकीलों का कहना है कि वो अपनी मुवक्क‍िल को जमानत दिलाने के लिए हायर कोर्ट में अपील करेंगे. जान्हवी की जमानत पर सुनवाई करते हुए मजिस्ट्रेट ने कहा कि आरोपी को रिहा करने के बाद सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों पर दबाव डालने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

ऑडी कार से मारी थी टक्कर
गौरतलब है कि 8 जून को हुए हादसे में जान्हवी गडकर ने अपनी ऑडी कार से टैक्सी को टक्कर मार दी थी, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला वकील ने ईस्टर्न फ्रीवे के गलत साइड से लगभग 11 किलोमीटर तक अपनी गाड़ी दौड़ाई .

हादसे से पहले पी थी शराब
मुंबई पुलिस के मुताबिक जान्हवी गडकर ने 8 जून की रात साउथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में कथित रूप से शराब पीने के बाद रात के 11 बजे अपनी कार नरीमन प्वाइंट की ओर दौड़ाई थी.

Advertisement
Advertisement