डेनियल हैरिस और माइकल क्लिंगर के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से साउथ आस्ट्रेलिया ने चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 के ग्रुप बी के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल का अपना दावा मजबूत किया.
सौरभ तिवारी (44), अंबाती रायुडू (38) और कीरोन पोलार्ड (36) की पारियों की मदद से मुंबई इंडियन्स ने सात विकेट पर 180 रन बनाये जिसके जवाब में साउथ आस्ट्रेलिया ने हैरिस (56) और क्लिंगर (50) की सलामी जोड़ी के बीच 112 रन की साझेदारी की मदद से 19 . 3 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया.
टाम कूपर (पांच गेंद में नाबाद 19) और कैमरन बोर्गस (पांच गेंद में 14 रन) ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को लगातार दूसरी हार झेलने के लिए मजबूर किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ आस्ट्रेलिया को कप्तान क्लिंगर और हैरिस की जोड़ी ने बेजोड़ शुरूआत दिलाई. मुंबई की लगातार दूसरी शिकस्त में खराब क्षेत्ररक्षण और दिशाहीन गेंदबाजी की भी अहम भूमिका रही. सचिन तेंदुलकर ने चौथे ओवर में लसिथ मलिंगा की गेंद पर हैरिस का कैच छोड़ा जबकि तिवारी ने हरभजन की गेंद पर यह गलती दोहराई.
क्लिंगर और हैरिस ने धीमी शुरूआत की लेकिन लय में आने के बाद आकषर्क शाट भी लगाये. दोनों ने छठे ओवर में अली मुर्तजा की गेंद पर एक.एक छक्का जड़ा. क्लिंगर ने 11वें ओवर में ड्वेन ब्रावो पर दो छक्के जड़े जबकि हैरिस ने भी गेंद को बाउंड्री की राह दिखाई.{mospagebreak}
क्लिंगर ने भी अगले ओवर में मलिंगा की गेंद को दो रन के लिए भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली ही गेंद पर ब्रावो को कैच दे बैठे. उन्होंने 48 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के मारे.
ग्राहम मनाउ (12) को मुर्तजा ने तिवारी के हाथों कैच कराया जिससे आस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर तीन विकेट पर 127 रन हो गया. टीम को अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 48 रन की दरकार थी. मलिंगा ने कैलम फग्यरुसन (6) को मुर्तजा के हाथों कैच कराया. बोर्गस और डेनियल क्रिस्टियन (16) ने हालांकि ब्रावो के ओवर में 16 रन जोड़कर समीकरण बदल दिये.
जहीर खान ने क्रिस्टियन को तिवारी के हाथों कैच कराया लेकिन बोर्गस ने उनकी गेंद पर चौका और कूपर ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर मुंबई की परेशानी बढ़ा दी. साउथ आस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में 11 रन की दरकार थी और कूपर ने हरभजन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिला दी.
इससे पहले तिवारी और पोलार्ड ने उस समय सिर्फ चार ओवर में 58 रन जोड़े जब मुंबई की टीम 79 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में थी. तिवारी ने 25 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के मारा जबकि पोलार्ड ने 21 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के जड़े.
मुंबई इंडियन्स की शुरूआत काफी खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट गंवा दिया जो गैरी पुटलैंड की आफ साइड के बाहर उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर ग्राहम मनाउ को कैच थमा बैठे.{mospagebreak}
युवा बल्लेबाज रायुडू ने ब्रायन के अगले ओवर में सीधा छक्का जड़ा लेकिन इस स्पिनर ने दो गेंद बाद जेपी डुमिनी :03: को अपनी ही गेंद पर लपककर मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन कर दिया.
डुमिनी के आउट होने के बाद साउथ आस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरी तरह हावी हो गये और अगले तीन ओवर तक गेंद बाउंड्री तक नहीं पहुंची.
रायुडू ने 12वें ओवर में ओ ब्रायन की गेंद पर चौका और फिर डीप एक्सट्रा कवर के उपर से गेंद को छह रन के लिए भेजकर बाउंड्री के सूखे को खत्म किया लेकिन वह अगले ओवर में कुलेन बेली की गेंद को उठाकर मारने के प्रयास में आउट हुए. रायुडू ने 32 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के मारे.
तिवारी और पोलार्ड ने इसके बाद पारी को संभाला. तिवारी ने 16वें ओवर में ओ ब्रायन को निशाना बनाया और उन पर चौका और फिर लगातार तीन छक्के जड़कर 25 रन जोड़े. कप्तान माइकल क्लिंगर ने अगले ओवर में गेंद शान टैट को थमाई जिन्होंने पहली ही गेंद पर तिवारी को कैलम फग्यरुसन के हाथों कैच करा दिया.
पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो (22) ने इसके बाद अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसकी मदद से मुंबई ने अंतिम नौ ओवरों में 113 रन जोड़े. ब्रावो ने 12 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े.