महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात का खतरा बना हुआ है. चक्रवाती तूफान वायु आने वाले कुछ घंटों में दोनों राज्यों में दस्तक दे सकता है. हालांकि इससे पहले ही वहां के तटीय इलाकों के पास मौसम खराब होना शुरू हो चुका है. खराब मौसम के कारण मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से फ्लाइट्स 20 मिनट की देरी से उड़ानें भरी रही हैं.
गुजरात के सौराष्ट्र तट से 600 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित चक्रवात 'वायु' के राज्य में गुरुवार को दस्तक देने की संभावना है. इसको लेकर राज्य और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों ने सभी तटवर्ती जिलों में इससे निपटने के लिए खाका तैयार कर लिया है. चक्रवाती तूफानी से महाराष्ट्र के भी प्रभावित होने की आशंका है.
चक्रवात वायु तेजी से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. अभी इसका असर मुंबई कोस्ट के आसपास दिखना शुरू भी हो गया है. मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं तो वहीं पेड़ भी गिर रहे हैं. ऐसे में सतर्कता और भी कड़ी कर दी गई है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार को हर संभव मदद देने की बात कही है. गुजरात में NDRF की 51 टीमों को तैनात किया गया है, जो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. अनुमान है कि बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह चक्रवात वायु गुजरात के तट से टकरा सकता है. इस दौरान इसकी रफ्तार 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है.