scorecardresearch
 

मुंबई पर पसरा मलेरिया का साया

दिल्ली से लेकर मुंबई तक मच्छरों का आतंक फैल रहा है. राजधानी दिल्ली को जहां लगा है डेंगू का डंक तो मुंबई पर पसर गया है मलेरिया का साया.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली से लेकर मुंबई तक मच्छरों का आतंक फैल रहा है. राजधानी दिल्ली को जहां लगा है डेंगू का डंक तो मुंबई पर पसर गया है मलेरिया का साया.

जल जमाव से पैदा होने वाली दूसरी बीमारियों की दहशत भी मुंबई में छाई हुई है. जनवरी से लेकर अब तक सिर्फ मलेरिया से 50 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हज़ार से ज़्यादा लोग मलेरिया के शिकार होकर अस्पताल जा चुके हैं.

बीएमसी का दावा है कि उसने 400 लोगों को सिर्फ़ सफाई के काम पर लगा रखा है ताकि बीमारियों के फैलने पर रोक लग सके.

साथ ही बीएमसी ने घर-घर जाकर बीमारी की जांच करने के लिए 700 पैरामेडिक्स की टीम बनाई है. हालांकि मुंबई वालों को ये इंतज़ाम कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement