scorecardresearch
 

तेजपाल केसः पीड़ित का बयान, तरुण तेजपाल ने मेरा बलात्कार किया

तहलका के संपादक तरुण तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने गोवा पुलिस और मजिस्ट्रेट को दिए बयान में कहा है कि तेजपाल ने उसके साथ रेप किया.

Advertisement
X
तरुण तेजपाल
तरुण तेजपाल

तहलका के संपादक तरुण तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार ने गोवा पुलिस और मजिस्ट्रेट को दिए बयान में कहा है कि तेजपाल ने उसके साथ रेप किया.

Advertisement

इसके अलावा पीड़ित लड़की ने मीडिया में लिखित बयान जारी करके कहा, 'मेरी शिकायत किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा नहीं है और मैं इन आरोपों से बेहद दुखी हूं. मैं जानती हूं कि ये लड़ाई आसान नहीं. तेजपाल अपनी संपत्ति की लड़ाई लड़ रहे हैं और मैं अपनी इज्जत की.'

मामले के राजनीतिकरण को लेकर पीड़ित ने राजनीतिक दलों को अपनी सोच का दायरा बढ़ाने की नसीहत दी है.

पीड़ित का बयान
पिछले दिनों मिले समर्थन से खुश हूं पर इन आरोपों से बेहद चिंतित और आहत हूं कि मेरी शिकायत राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. मैं इन आरोपों को खारिज करती हूं.

एक महिला का अपने जीवन और शरीर पर संपूर्ण नियंत्रण का संघर्ष निश्चित रूप से राजनीतिक है, लेकिन नारीवादी राजनीति और इसकी समस्याएं राजनीतिक दलों की संकीर्ण दुनिया से अधिक व्यापक है. इसलिए राजनीतिक दलों से गुजारिश है कि वे लिंग, सत्ता और हिंसा को लेकर शुरू हुई इस महत्वपूर्ण चर्चा को आपसी 'तू-तू मैं-मैं' में तब्दील न करें.

Advertisement

इस तरह की बातें कि मैं किसी के इशारे पर चल रही हूं यही बताती हैं कि समाज का एक हिस्सा अब भी यह मानने को तैयार नहीं है कि महिलाएं अपने अपने बारे में कोई भी फैसला लेने में पूरी तरह से समर्थ हैं.

पिछले एक हफ्ते में टेलीविजन पर आए कई जानकारों ने मेरी मंशा पर सवाल उठाए. कुछ लोगों ने मेरे द्वारा शिकायत करने में लिए गए वक्त को लेकर सवाल उठाया. कुछ जिज्ञासु टिप्पणीकारों ने तो 'बलात्कार' के बजाय 'यौन उत्पीड़न' शब्द के इस्तेमाल पर सवाल उठाया.

मेरे साथ जो हुआ उसे क्या कहा जाए, इस बारे में सोचकर मुझे सबसे ज्यादा पीड़ा हुई. मैं नहीं जानती कि क्या मैं खुद को एक 'रेप पीड़ित' के तौर पर देखने को तैयार हूं. या फिर मेरे सहयोगी, दोस्त, समर्थक और आलोचक. कोई भी पीड़ित अपने साथ हुए अपराध को परिभाषित नहीं करता. यह काम कानून का है, और इस मामले में साफ है कि तेजपाल ने जो मेरे साथ किया वो कानून के दायरे में बलात्कार कहलाता है.

Advertisement
Advertisement