फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह और BCCI चीफ एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को जमानत मिली.
इनके अलावा मामले में गिरफ्तार 6 सट्टेबाजों को भी बेल मिली है. जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद मंगलवार को मुंबई के किला कोर्ट मजिस्ट्रेट ने कुल 8 लोगों को राहत दी.
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुनाथ और विंदू को कोर्ट ने 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा था.
सभी आरोपियों को 25000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. कोर्ट ने कहा है कि विंदू और मयप्पन को हफ्ते में दो दिन मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना होगा. इसके अलावा दोनों देश छोड़कर नहीं जा सकते.
गौरतलब है कि 16 मई को स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे के चंद दिनों बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाजी के आरोप में विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया था. विंदू से पूछताछ के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के भी सट्टेबाजी में शामिल होने की बात सामने आई, जिसके बाद गुरुनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा मुंबई पुलिस कई सट्टेबाजों को भी गिरफ्तार किया था.
पढ़ें संबंधित खबरें:
फिक्सिंग के 'फिल्मी कनेक्शन' में फंसे विंदू दारा सिंह
धोनी की 'साक्षी' की दोस्त है श्रीसंत की 'साक्षी'
Spot Fixing: क्रिस गेल को जयपुर बुलाकर गिफ्ट में दी गई जूलरी
BCCI ने मयप्पन को किया सस्पेंड, लगेगा लाइफ टाइम बैन
...तो हरभजन सिंह भी हो जाते फिक्स!