scorecardresearch
 

सचिन की साहसिक पारी के बाद भी हारी मुंबई

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदलुकर और शिखर धवन की पहले विकेट के लिए शानदार 83 रनों की पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस को चैंपियंस लीग के पहले मुकाबले में लायंस के हाथों 9 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

Advertisement
X

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदलुकर और शिखर धवन की पहले विकेट के लिए शानदार 83 रनों की पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस को चैंपियंस लीग के पहले मुकाबले में लायंस के हाथों 9 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

Advertisement

लायंस से मिले 187 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई को सचिन और शिखर की सलामी जोड़ी ने बेजोड़ शुरुआत दिलाते हुए लायंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. लेकिन रनों की गति को बढ़ाने के चक्‍कर में शिखर धवन 32 रन के निजी स्‍कोर पर आउट हो गए.

मुंबई को दूसरा झटका आबंती रायडु के रूप में लगा. वह मात्र 3 रन बनाकर चलते बने. सचिन ने एक छोर पर डटकर पारी को संभालते हुए 32 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. सचिन को 69 रन के निजी स्‍कोर पर बर्गर ने बोल्‍ड कर पवेलियन चलता किया.

पोलार्ड ने मैदान पर आते ही अपने आक्रामक तैवर दिखाने शुरू किए और बर्गर के एक ओवर में दो छक्‍के व एक चौका जड़कर अपनी टीम को लक्ष्‍य के करीब पहुंचाया लेकिन वह इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्‍ड हो गए. उन्‍होंने 9 गेंदों पर 19 रन बनाए.

Advertisement

मुंबई को जब जीत के लिए 11 गेंदों पर 24 रनों की जरूरत थी तभी डुमनी कैच आउट होकर चलते बने. आर सतीथ ने कुछ उम्‍मीद जगाई लेकिन वह आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन चुराने के चक्‍कर में रन आउट हो गए.{mospagebreak}

इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने वांडर्स स्टेडियम में टॉस जीतकर लायंस को बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसके बाद वांडियार ने 48 गेंद में तीन गगनचुंबी छक्के जड़कर 71 रन बनाये और घरेलू टीम की शानदार पारी की नींव रखी, यह इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का ट्वेंटी 20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था.

सलामी बल्लेबाज जोनाथन वांडियार और नील मैकेंजी की धुआंधार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की हाईवेल्ड लायंस ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के शुरूआती मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट पर 186 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी नील मैकेंजी ने भी उन्हीं की तरह आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए 30 गेंद में नाबाद 56 रन बनाये और टीम को 150 रन के स्कोर के पार किया. मैकेंजी और वांडियार ने 64 रन की साझेदारी भी निभायी.

एलविरो पीटरसन और वांडियार ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन दोनों के बीच हुई अफरातफरी से मुंबई इंडियंस ने चौथे ओवर में फायदा उठाते हुए रन आउट से पहला विकेट हासिल किया.{mospagebreak}

Advertisement

रिचर्ड कैमरान (09) ने क्रीज पर उतरते हुए लसिथ मलिंगा की गेंद पर मिड आन पर चौका जड़ा लेकिन वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और अली मुर्तजा की गेंद पर मिड आन पर जहीर खान को कैच दे बैठे.


वान वान जार्सवेल्ड और वांडियार ने मिलकर आठवें ओवर तक स्कोर 50 रन तक पहुंचाया. वांडियार ने हरभजन सिंह पर एक और जहीर खान की गेंद पर लगातार चौके जमाये. इस सलामी बल्लेबाज ने जेपी डुमिनी के ओवर में लांग आन पर अपना पहला छक्का जड़ा.

जार्सवेल्ड (13) ने दूसरे छोर पर वांडियार को पूरा सहयोग देने की कोशिश की और एक दो रन बटोरे, लेकिन मलिंगा ने 11वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेज दिया जिससे स्कोर 81 रन पर तीन विकेट हो गया.

वांडियार ने 13वें ओवर में एक रन लेकर लायंस की टीम को सैकड़ा पूरा कराया और अगले ओवर में राजागोपाल सतीश के ओवर में चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने पोलार्ड की गेंद पर चौका लगाने के बाद 17वें ओवर में मलिंगा के ओवर में मिडविकेट पर एक और छक्का जड़ा. लेकिन एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह विकेट गंवा बैठे. तेंदुलकर ने उनका कैच पकड़ा.{mospagebreak}

मलिंगा ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रोबर्ट फ्राइलिंक (01) को भी अपना शिकार बनाया. मैकेंजी ने इसके बाद पारी संभाली और अगले ओवर में मुर्तजा की गेंद पर लगातार चौके जमाये. 20वें ओवर में उन्होंने जहीर की गेंद पर छक्का और चौका जड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की.

Advertisement
Advertisement