मायानगरी मुंबई में माहिम पुलिस के हत्थे चढ़ा है एक ऐसा नाकाम आशिक जिसने शादी से इनकार करने पर अपनी महिला दोस्त के घर से ही 84 लाख के गहने चुरा डाले. आरोपी का नाम है अविनाश काले, जिस पर 84 लाख के गहने चुराने का आरोप है चोरी वो भी अपनी महिला मित्र के घर से.
अविनाश का महिम इलाके में रहने वाली एक हाई प्रोफाइल महिला से जान पहचान और दोस्ती थी. अविनाश ने उस महिला को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन महिला ने शादी करने से मना कर दिया. उसके बाद से ही अविनाश ने महिला से बदला लेने के लिए उसके घर में चोरियां करनी शुरू कर दी.
धीरे-धीरे अपने गहने गायब होने की बात जैसे ही महिला को पता चली उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी और अविनाश पर शक जाहिर किया. जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी. पुलिस ने अविनाश और उसके एक दोस्त विष्णु काम्बले को भी गिरफ्तार कर लिया जो चोरी के गहनों को ठिकाने लगाता था. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस गहने की बरामदगी में जुट गई है. फिलहाल दोनों पुलिस की हिरासत में हैं.