scorecardresearch
 

यह देश मोदी और राहुल से बड़ा है, उनसे ज्यादा काबिल लोग हैं: ओवैसी

मुंबई मंथन आजतक के तीसरे अहम सत्र भागवत की बात मानेंगे मोदी में असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने शिरकत की.

Advertisement
X
मुंबई मंथन में असदुद्दीन ओवैसी, शाहनवाज हुसैन (फोटो- India Today)
मुंबई मंथन में असदुद्दीन ओवैसी, शाहनवाज हुसैन (फोटो- India Today)

Advertisement

आजतक के खास कार्यक्रम मुंबई मंथन में चर्चा के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के बीच तीखी बहस हुई. इस बहस के दौरान जब शाहनवाज हुसैन ने ओवैसी से कहा कि आप हर बात पर नरेंद्र मोदी का नाम क्यों लेते हैं तो उन्होंने कहा कि ये देश राहुल या मोदी से बहुत बड़ा है, यहां और भी काबिल लोग हैं.

दरसअल, दोनों नेताओं के बीच राम मंदिर के मुद्दे पर बहस चल रही थी. बहस के दौरान जब असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा वार किया तो शाहनवाज ने भी उनपर पलटवार किया. तो ओवैसी ने शाहनवाज को कहा कि आपका चेहरा नरेंद्र मोदी का नाम सुनते ही क्यों लाल हो जाता है ये देश मोदी और राहुल से बहुत बड़ा है.

ओवैसी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला

Advertisement

चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें देश में चल रही समस्याओं का जिम्मेदार बताया. ओवैसी ने कहा कि ये वो नरेंद्र मोदी है जिसकी नाक के नीचे गुजरात में 3000 लोग मरे, ये नरेंद्र मोदी है जिन्होंने गुजरात की सड़कों को खून से लाल कर दिया, ये वो मोदी है जिसने एनकाउंटर के नाम पर लोगों को मरवा दिया.

ओवैसी ने कहा कि मोदी ही राफेल डील के बारे में जिम्मेदार हैं, मोदी ही पेट्रोल, डीजल, डॉलर, अखलाक, जुनैद, मॉब लिंचिंग. देश में जो भी खराब है उसके लिए नरेंद्र मोदी ही जिम्मेदार हैं.

शाहनवाज ने किया ओवैसी पर पलटवार

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लगाए गए हर आरोप का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हुआ है कि देश में कहीं पर दंगा, कर्फ्यू नहीं लग रहा है. जब तक मोदी पीएम हैं तब तक देश में नफरत की ज्वाला नहीं जलेगी.

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की करेंसी डॉलर के सामने घुटने टेक गई, आज भी रुपया डटकर सामना कर रहा है. हमारी वजह से रुपया इतना है अगर कांग्रेस होती तो रुपया 100 पार हो जाता. बीजेपी प्रवक्ता बोले कि ओवैसी के चश्मे से सिर्फ कमियां दिखती हैं, लेकिन मोदी के चश्मे में सब एक समान दिखते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement