आजतक के खास कार्यक्रम मुंबई मंथन में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के बीच जमकर बहस हुई. दोनों नेता के बीच बहस का मुख्य मुद्दा तो राम मंदिर निर्माण का था, लेकिन उन्होंने राजनीति के हर पहलू को छुआ. जोरदार बहस के बीच जब बात राहुल गांधी की हुई तो ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी की ताकत हैं, हमारी नहीं.
दरअसल, चर्चा के दौरान जब आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने असदुद्दीन ओवैसी से सवाल दागा कि आप नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार बोलते हैं, लेकिन राहुल गांधी के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं. तो ओवैसी ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, जब आप राहुल गांधी को चर्चा के लिए बुला लेंगे तो वह उनसे भी बात कर लेंगे.
ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी की ताकत हैं, हमारी नहीं हैं. जब ओवैसी से राहुल के प्रधानमंत्री बनने पर सवाल दागा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी हर आदमी की तरह ख्वाब देख सकते हैं.
'राहुल के पास क्या है, अभी तक नहीं आया समझ'
ओवैसी बोले कि राहुल गांधी के पास क्या है, ये अभी तक किसी को समझ नहीं आया. इसी बीच जनता के बीच से आवाज आई कि राहुल के पास मां है. तो ओवैसी बोले कि वह (मां) भी एक बड़ी ताकत है, हम उनकी इज्जत करते हैं.
राम मंदिर के मुद्दे पर जमकर हुई बहस
असदुद्दीन ओवैसी और शाहनवाज़ हुसैन के बीच राम मंदिर, मुगलों के मुद्दे पर जमकर बहस हुई. चर्चा के दौरान ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के रूल में मुसलमान असुरक्षित है, 1989 से पहले बीजेपी को राम मंदिर याद नहीं आया, जब विश्व हिंदू परिषद बना तब भी इन्हें राम मंदिर याद नहीं आया.
मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी ने कहा कि आरएसएस को ये हक किसने दिया कि वह केंद्र की सरकार पर दबाव बना सके. भागवत ने विज्ञान भवन में कहा कि वह अध्यादेश के खिलाफ हैं, लेकिन दशहरे के भाषण में उन्होंने कहा कि मंदिर कैसे भी बनना चाहिए.
जवाब में शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर किसी की बात सुनेंगे. जो भी देश से मोहब्बत करता है उसकी बात प्रधानमंत्री सुनेंगे. मोहन भागवत देश के बड़े संगठन के प्रमुख हैं, उनकी बात का कोई असर होगा इसलिए ही उसपर चर्चा हो रही है.
बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदुस्तान के लोग चाहते हैं कि राम मंदिर बने, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला पहले आ चुका है लेकिन अभी भी ये मामला अदालत है. बीजेपी ने पालमपुर में तय किया था कि राम मंदिर बनना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा देश का सबसे बूढ़ा केस है, कांग्रेस की कोशिश होती है कि मामले को और भी आगे बढ़ा दिया जाए. अयोध्या का फैसला जब भी होगा तो मुल्क में सोहार्द ही होगा. शाहनवाज़ बोले कि ओवैसी सिर्फ मुसलमानों के सांसद नहीं हैं बल्कि हर किसी के सांसद हैं. उन्हें हिंदू वोट भी मिलता होगा तो उन्हें उसकी भावना की इज्जत भी करनी चाहिए.