scorecardresearch
 

राम मंदिर तो 6 दिसंबर 92 को ही बन गया था, अब तो उसे भव्य बनाना है-फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस ने कहा कि भाजपा पहले राम मंदिर बनाने की बात करती थी, अब शिवसेना भी ऐसा कर रही है तो इसमें क्या बुराई है.

Advertisement
X
मुंबई मंथन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस
मुंबई मंथन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस

Advertisement

आजतक के खास आयोजन मुंबई मंथन-2018 के सत्र 'चार साल-कितना कमाल' में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तो 6 दिसंबर 1992 की रात को ही बन चुका है, अब तो केवल उस मंदिर को भव्य रूप दिया जाना है जो कि जल्द ही किया जाएगा. फडणवीस इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का बीजेपी का वादा कब पूरा होगा.

उद्धव ठाकरे के इस बयान पर कि वो खुद अयोध्या जाकर मंदिर निर्माण की तैयारी करेंगे क्योंकि बीजेपी ऐसा करने में नाकाम रही है, फडणवीस ने कहा कि पहले तो केवल हम मंदिर निर्माण की बात करते थे, अब अगर शिवसेना भी ऐसा कर रही है तो ये तो अच्छी बात है. फडणवीस ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर कार्य की एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया होती है. राम मंदिर का मामला कोर्ट में हैं. हम चाहते हैं कि वो प्रक्रिया पूरी हो और कोर्ट के फैसले से मंदिर बने. इसमें गलत क्या है.

Advertisement

फडणवीस से पूछा गया कि अब तक तो बीजेपी 6 दिसंबर की घटना में अपना हाथ होने से इनकार करती रही है तो क्या अब उसका रुक बदल गया है? उनका जवाब था कि हम आज भी यही कहते हैं कि उस दिन जो हुआ वो कार सेवकों ने किया. कार सेवकों में सभी पार्टी के लोग थे. वो जनता का आंदोलन था. करोड़ों भारतीयों की तरह मैं भी चाहता हूं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने और जल्द बने.

फडणवीस ने इस मौके पर कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर हमला बोला जबकि राज्य सरकार में अपनी सहयोगी शिवसेना के तीखे तेवरों को नजरअंदाज करते हुए भरोसा जताया कि दोनों पार्टियां आने वाला लोकसभा चुनाव साथ ही लड़ेंग और जीतेंगे. उन्होंने कहा भी कि 2014 में यूपी के बाद महाराष्ट्र ने एनडीए को सबसे ज्यादा सांसद दिए थे, 2019 में भी ऐसे ही नतीजे आएंगे, ऐसा उनको विश्वास है.

Advertisement
Advertisement