आजतक के खास आयोजन मुंबई मंथन-2018 के सत्र 'चार साल-कितना कमाल' में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वे शिवसेना के सरकार और बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख से परेशान नहीं हैं बल्कि ये उनके लिए रोज का खेल है. फडणवीस ने भरोसा जताया कि शिवसेना के साथ बीजेपी का गठबंधन जारी रखेगा.
शिवसेना क्या कहती है, क्या करती है और क्या उसके बारे में धारणा है इसपर राजनीति तय नहीं होती. संजय राउत सामना में जो छाप देते हैं दिल्ली वाले पत्रकार उसे सच मान लेते हैं लेकिन हम तो उसे पढ़ते ही नहीं हैं. मीडिया में क्या आता है, कौन क्या लिखता है ये छोड़ दीजिए. बीजेपी और शिवसेना साथ ही चुनाव लड़ेगी.
शिवसेना के आक्रामक तेवरों के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि आपको लगता है कि शिवसेना आक्रामक है. हमारे यहां तो ये रोज का मामला है भाई. सरकार चार साल से पूरी ताकत के साथ चला रहे हैं, वो इसीलिए चला रहे हैं क्योंकि दोनों पार्टियों के बीच कोई दिक्कत नहीं है. मुंबई वाले पत्रकारों ये ये सब पता भी है इसलिए वो इसपर सवाल भी नहीं पूछते.
फडणवीस ने कहा कि हम लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं क्योंकि हमने काम किया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि जैसे 2014 में यूपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें महाराष्ट्र ने ही एनडीए को दीं, इस बार भी ऐसा ही होगा. देश का भविष्य महाराष्ट्र की जनता तय करेगी, जो मोदी जी के साथ है. कांग्रेस-एनसीपी का अस्तित्व है ही नहीं, उनकी क्रेडिबिलिटी भी नहीं है, इसलिए राज्य में एनडीए के सामने कोई चुनौती नहीं है.