scorecardresearch
 

राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से जीतेगी: शरद पवार

पीएम मोदी का विकल्प राहुल गांधी हैं या नहीं, इस सवाल पर शरद पवार ने जवाब दिया- मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन 2019 में परिवर्तन हो जाएगा और एक मजबूत सरकार आएगी.

Advertisement
X
एनसीपी नेता शरद पवार (फोटो- आजतक)
एनसीपी नेता शरद पवार (फोटो- आजतक)

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने आजतक के विशेष कार्यक्रम 'मुंबई मंथन' में शिरकत की और राष्ट्रीय राजनीति से लेकर राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी.

दरअसल, शरद पवार से सवाल किया गया था कि भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल क्या एकजुट हो पाएंगे, क्योंकि राज्यों के चुनाव में ऐसी स्थिति नजर नहीं आ रही है. इस सवाल पर शरद पवार ने कहा कि हर राज्य की स्थिति अलग होती है और वहां अलग-अलग पार्टी का वर्चस्व होता है. ऐसे में राष्ट्रव्यापी गठबंधन की स्थिति बन पाना मुश्किल रहता है.

शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या राज्यों में कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों का एकसाथ चुनाव न लड़ना बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, इस पर उन्होंने असहमति जताई. उन्होंने कहा कि अलग-अलग लड़ने से कुछ खास नुकसान होगा, ऐसा उन्हें नहीं लगता है.

Advertisement

पवार ने स्पष्ट कहा कि अलग-अलग तरीके से गठबंधन होंगे जो बीजेपी को चुनौती देंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. वहीं, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों में बीजेपी के हारने की संभावना है.

महागठबंधन के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि इसकी बात हम लोगों ने भी कभी नहीं की. महागठबंधन को उन्होंने कहा कि आज लगता नहीं कि बीजेपी के विरोध में सभी पार्टियां एक हो सकेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं सभी राज्यों में गठबंधन चाहता हूं. लेकिन आम चुनाव में गठबंधन नहीं हो सकता, क्योंकि हर राज्य में गठबंधन की स्थिति अलग है.'

Advertisement
Advertisement