आजतक के विशेष कार्यक्रम ‘मुंबई मंथन’ में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ कुछ अन्य मुद्दों पर हंसते हुए भी जवाब दिए. कार्यक्रम में राजदीप सरदेसाई ने पवार से क्रिकेट पर कुछ सवाल किए. इसी दौरान शरद पवार ने राजदीप से कहा कि आप कहते हैं कि आप गुगली अच्छी डालते हैं. आप एक क्रिकेटर के लड़के हैं. आपके पिता की गुगली ज्यादा बेहतर होती है.
इसी दौरान राजदीप ने एक राज से पर्दा हटाते हुए कहा कि कम लोगों को पता है कि पवार एक टेस्ट क्रिकेटर के सन इन लॉ यानि दामाद हैं. राजदीप ने बताया कि पवार की पत्नी के पिता सादु शिंदे भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वो बेहतरीन लेग स्पिनर थे. वे गुगली डालते थे. इस पर फौरन पवार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसीलिए मेरी विकेट गई.
शरद पवार आईसीसी चेयरमैन भी रह चुके हैं. लिहाजा, तमाम राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ उनसे क्रिकेट पर भी सवाल किए गए. उनसे जब सवाल किया गया कि आज क्रिकेट को भी कोर्ट ने टेकओवर कर लिया है. इस पर उन्होंने कहा कि ये नहीं होना चाहिए. ये बिलकुल गलत है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पवार ने कहा कि ये देश की सबसे अच्छी एसोसिएशन थी.
पवार ने कहा कि वहां कोर्ट ने दो रिटायर्ड ऑफिसर्स को अप्वॉइंट किया. मुझे लगा कि ये कुछ करेंगे. लेकिन मैंने कल ही रिपोर्ट मांगी तो मुझे कुछ नहीं मिला. पवार ने बताया कि दोनों अधिकारी रोज ऑफिस जाते और 15-20 मिनट रुकते. दोनों को रोज का एक लाख रुपये मिलता था. जब तक के लिए वे अप्वाइंट किए गए थे, तब तक वे एक भी दिन अब्सेंट नहीं रहे. पवार ने तंज कसते हुए कहा कि जब उनका समय खत्म हो गया तो मुझे लगता है कि वे दुखी होंगे. मैं ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता.