scorecardresearch
 

मुंबई की मेयर स्नेहल अंबेडकर ने कार से लाल बत्ती हटाने से किया इनकार

मुंबई की नवनिर्वाचित मेयर स्नेहल अंबेडकर ने अपनी सरकारी कार से लाल बत्ती हटाने से इनकार कर दिया है. स्नेहल अंबेडकर (42) पहली बार शिवसेना से पार्षद हैं.

Advertisement
X
स्नेहल अंबेडकर
स्नेहल अंबेडकर

मुंबई की नवनिर्वाचित मेयर स्नेहल अंबेडकर ने अपनी सरकारी कार से लाल बत्ती हटाने से इनकार कर दिया है. स्नेहल अंबेडकर (42) पहली बार शिवसेना से पार्षद हैं.

Advertisement

स्‍नेहल अंबेडकर ने बुधवार को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि मेयर ‘मुख्यमंत्री के बराबर है’ और इसलिए मेयर को सरकारी कार में लाल बत्ती का इस्तेमाल करने की इजाजत होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर आप मेरी राय पूछते हैं, मैं समझती हूं कि अगर मुख्यमंत्री लाल बत्ती का उपयोग करते हैं, मेयर का भी वही स्तर है और उसे भी लाल बत्ती (कार) का उपयोग करने की अनुमति मिलनी चाहिए. जब भी कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति (VIP) शहर में आता है, मेयर उन्हें लोगों के प्रतिनिधि के तौर पर अगवानी करने जाते हैं. मेयर का भी ऐसे में एक मानदंड होना चाहिए.’

उनकी बयान पर प्रतिक्रिया जताते करते हुए मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने टिप्पणी की कि हर किसी को नियमों का पालन करना चाहिए. चव्हाण ने बुधवार  शाम एक टीवी न्यूज चैनल से कहा था, ‘संविधान है...नियम हैं.’

Advertisement

राज्य सरकार की हालिया सूची के अनुसार मेयर अपनी सरकारी कार पर लाल बत्ती लगाने के हकदार नहीं हैं. पूर्व मेयर सुनील प्रभु ने भी गाइडलाइंस का पालन करने से इनकार कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement