मुंबई स्थित केई मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के दस छात्रों के साथ नव वर्ष के मौके पर वरिष्ठ छात्रों द्वारा कथित रैगिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद कालेज प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
सूत्रों के मुताबिक प्रथम वर्ष के इन छात्रों ने शनिवार रात आरोप लगाया कि नव वर्ष के मौके पर फिजियोथेरैपी विभाग के वरिष्ठ छात्रों ने पार्टी का आयोजन किया और इसी दौरान उनकी रैगिंग की. कालेज के डीन एंडी भोंसले ने कहा कि रैगिंग विरोधी समिति मामले की जांच करेगी और दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.