किराये विवाद के बीच मंबई मेट्रो की सेवा की शुरुआत हो गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. इस दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक अनिल अंबानी और बीजेपी सांसद किरीट सोमैया भी मौजूद थे.
मुंबई मेट्रो की पहली सेवा वर्सोवा-घाटकोपर लाइन पर शुरू हुई है. 11.4 किलोमीटर की इस यात्रा में कुल 11 स्टेशन आएंगे और ये यात्रा 20 मिनट में पूरी हो जाएगी.
किराए को लेकर MMOPL और MMRDA के बीच सहमति भी बन पाई है. मामला कोर्ट तक पहुंच गया है, हालांकि सू्त्र बताते हैं कि न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 40 रुपये हो सकता है.
हालांकि, मुंबई में मेट्रो सेवाएं, शुरू से ही विवादों में रही. चव्हाण ने कल कहा था कि यदि मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लि. (एमएमओपीएल) राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किरायों का पालन करेगी, तभी वह इस सेवा का उद्घाटन करेंगे. हालांकि, बाद में वह सेवा को हरी झंडी दिखाने को तैयार हो गए.
एमएमओपीएल के निदेशक देवाशीष मोहंती ने कहा था कि यदि मुख्यमंत्री उद्घाटन के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो भी सेवा का शुभारंभ रविवार को ही किया जाएगा. राज्य सरकार व एमएमओपीएल के बीच पिछले काफी समय से मेट्रो सेवा के किराये को लेकर विवाद चल रहा है. एक तरफ की यात्रा के लिए ऑपरेटर ने न्यूनतम किराया 10 रुपये व अधिकतम 40 रुपये तय किया. कंपनी का कहना था कि करीब आठ बरस पहले शुरू हुई परियोजना की लागत काफी बढ़ चुकी है.
महाराष्ट्र सरकार ने 9 से 13 रुपये के मूल्य दायरे में किराया अधिसूचित किया था. एमएमओपीएल अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, वियोलिया ट्रांसपोर्ट तथा मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की संयुक्त उद्यम कंपनी है.
एमएमआरडीए किराया वृद्धि के खिलाफ पहले ही बंबई उच्च न्यायालय में जा चुकी है. इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. 11.4 किलोमीटर के वरसोवा-अंधेरी-घाटकोपर मार्ग पर पहले चरण में मेट्रो ट्रेनें प्रत्येक चार मिनट पर उपलब्ध होंगी. एमएमओपीएल प्रतिदिन 200 से 250 फेरों का परिचालन करेगी. प्रतिदिन इससे 11 लाख यात्री यात्रा कर सकेंगे. प्रत्येक कोच में 375 व एक ट्रेन में 1,500 यात्री यात्रा कर सकेंगे.